सपना ने जीती मेहंदी प्रतियोगिता
बागेश्वर। जन शिक्षण संस्थान के प्रतिभागियों के बीच मेहंदी प्रतियोगिता कराई गई। संस्थान की 30 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भागीदारी कर मेहंदी रचाने के हुनर का प्रदर्शन किया। सपना ने सबसे आकर्षक मेहंदी रचाकर पहला पुरस्कार जीता। हिमानी दूसरे और सोनाली तीसरे स्थान पर रही। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए गए।
संस्थान के निदेशक डॉ. जितेंद्र तिवारी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रतिभागियों से अपने हुनर को पहचानने और उसे निखारने के लिए सतत प्रयास करने के लिए कहा। कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र खेतवाल ने लोकल फॉर वोकल, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया आदि की जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर और निर्णायक प्रेमा परिहार ने कहा कि से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। वर्तमान में ब्राइडल मेहंदी आय अर्जित करने का अच्छा जरिया बन गई है। इस मौके पर संस्थान की फील्ड सहायक रेनू कठायत आदि रहे।