Wed. Nov 13th, 2024

सरकारी जमीनों के परिसंपत्ति का रिकॉर्ड करें अपडेट : सचिव

पौड़ी। सचिव व राजस्व परिषद के आयुक्त चंद्रेश कुमार यादव ने पौड़ी में समीक्षा बैठक की। कहा कि सरकारी भूमि के संरक्षण की जिम्मेदारी केवल राजस्व विभाग की ही नहीं है, बल्कि यह सभी विभागों की भी है। सचिव ने अधिकारियों को सरकारी जमीनों के परिसंपत्ति का रिकॉर्ड अपडेट करने के निर्देश दिए।
सचिव व राजस्व परिषद के आयुक्त चंद्रेश कुमार यादव ने कलक्ट्रेट सभाागार में जनपद में लंबित योजनाओं, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, हर खेत को पानी, पीएम पोषण मिशन, जिला योजना गणना व संस्कृत शिक्षा से संबंधित कार्यों व योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सरकारी जमीनों के संरक्षण की बात कही। उन्होंने संबंधित विभागों को जमीनों के भूमि परसंपत्ति का रिकॉर्ड अपटेड करने के निर्देश दिए। कहा सरकारी जमीनों को तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराएं।

विभागीय भूमि परिसंपति से संबंधित विवरण को ऑनलाइन दर्ज करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला प्रशासन द्वारा चमधार, सिरोबगड़ यातायात रूट के बाधित होने की समस्या रखीं। पौड़ी शहर की सीवरेज लाइन, वन क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने, रेलवे लाइन निर्माण के प्रभावितों के मुआवजा, पौड़ी के नए बस अड्डे से रोडवेज के संचालन का मामला उठाया। वहीं सचिव ने जल जीवन मिशन के छोटे-छोटे कार्यों को अन्य विभागों से अपने स्तर से करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने संस्कृत शिक्षा की स्थिति में बहुत सुधार करने की जरूरत बताई। जनपद में आठ संस्कृत विद्यालयों में 494 बच्चे शिक्षा ले रहें है, जिसमें केवल दो ही छात्रा संस्कृत शिक्षा ले रही हैं। बैठक में डीएम डॉ. आशीष चौहान, सीडीओ अपूर्वा पांडे, संस्कृत शिक्षा निदेशक शिव प्रसाद खाली, सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार, सीटीओ गिरीश चंद्र, डीडीओ पुष्पेंद्र चौहान, डीपीआरओ जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। वही डीएम कार्यालय में सचिव चंद्रेश कुमार यादव ने दिव्यांगजनों की सुवधिा के लिए नवनिर्मित लिफ्ट का उद्घाटन भी किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *