चालकों की कमी से रोडवेज का संचालन प्रभावित
अल्मोड़ा। रोडवेज की अल्मोड़ा-मासी सेवा का संचालन तीन दिनों से ठप है। ऐसे में यात्रियों को टैक्सी में अधिक किराया चुकाकर यात्री करनी पड़ रही है। रोडवेज बस का नियमित संचालन न होने से क्षेत्र के लोगों में खासा आक्रोश है।
रोडवेज डिपो से मासी के लिए दैनिक बस सेवा का संचालन होता है जिसमें गोविंदपुर, दौलाघट, बग्वालीपोखर, गगास, कफड़ा, द्वाराहाट, चौखुटिया, मासी के यात्री आते-जाते हैं लेकिन यह सेवा पिछले तीन दिनों से बंद है। महंगी टैक्सी के लिए भी उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। इससे स्थानीय, एमएसटी वाले दैनिक यात्रियों के साथ ही मुफ्त यात्रा की सुविधा प्राप्त लोगों की दिक्कत बढ़ गई है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधा पांडे, जगदीश पांडे आदि ने डीएम को ज्ञापन देकर बस का संचालन नियमित करने की मांग की है।
वहीं रोडवेज डिपो के सहायक महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार ने बताया कि डिपो में चालकों की कमी है जिससे बसों का नियमित संचालन करने में दिक्कत आ रही है।