टनकपुर स्टेडियम की बी टीम ने जीता वॉलीबाल का खिताब
टनकपुर (चंपावत)। विश्व ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिताएं जारी हैं। दूसरे दिन भी वॉलीबाल के मुकाबले हुए जिसमें खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। फाइनल मैच टनकपुर स्टेडियम की बी टीम ने जीता।
उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के तहत रविवार को वॉलीबॉल के मुकाबले खेले गए। शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने को प्रेरित किया। देर शाम को वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला टनकपुर स्टेडियम की ए और बी टीम के बीच हुआ जिसमें बी टीम ने 3-1 से जीत दर्ज कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।
इससे पूर्व सेमीफाइनल में स्टेडियम की बी टीम ने सैलानीगोठ को और स्टेडियम की ए टीम ने चंपावत को हराया। मैच की निर्णायक प्रशिक्षक आशा भट्ट थीं। वहां जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अवतार सिंह, चंदन सिंह मेवाड़ी, जगदेव सिंह, विजय आर्या, नितिन भारती, काजल बोहरा आदि थे।
उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. डीके सिंह की देखरेख में चल रही प्रतियोगिताओं के आयोजन में तुलसी कुंवर, जिला फुटबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजय शाह, क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पाटनी, सतीश जोशी, चंद्रमोहन मेवाड़ी, जगदेव सिंह, सुभाष पांडेय, दीपक पचौली, पवनेश पाटनी, आशा पांडेय, सोबन सिंह जीना विवि के खेल अधिकारी लियाकत अली सहयोग दे रहे हैं।