Tue. Apr 29th, 2025

अतिक्रमण और सड़क किनारे खड़े वाहनों पर करें कार्रवाई : भरणे

हल्द्वानी। पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर गठित एएनटीएफ के साथ रविवार को कैंप कार्यालय में बैठक की। इसमें उन्होंने एक सप्ताह में की गई कार्रवाई पर संतोष जताया। उन्होंने अतिक्रमण और सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश अधीनस्थों को दिए।

आईजी भरणे ने कहा कि रामपुर रोड सुशीला तिवारी अस्पताल के पास चार एंबुलेंस और चार टेंपो को खड़ा करने के लिए स्टैंड बनाया जाएगा। कहा कि ई-रिक्शा के पास कोई परमिट नहीं है। ई-रिक्शा और ऑटो को एक स्टैंड से ही चलाया जाए। परिवहन विभाग के साथ मिलकर ऑटो, ई-रिक्शा में कलर कोडिंग की जाए। कहा कि स्टैंड से चलने वाले टेंपो को रवानगी के समय एक पर्ची दी जाए जिससे रूट का पता चल सके। कहा कि स्टैंड में किराया सूची लगाई जाए। उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश देते हुए कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। बैठक में क्षेत्राधिकारी यातायात संजय गर्ब्याल, टीआई- राकेश मेहरा, एंटी न्यूसेंस टीम प्रभारी जीबी जोशी, एसआई पंकज बेलवाल, अशोक फर्त्याल, प्रवीण सिंह के अलावा समस्त सीपीयू के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *