Thu. Nov 14th, 2024

अल्मोड़ा में टैंकर से बांटा 39,000 लीटर पानी

अल्मोड़ा। बरसात का मौसम शुरू होने के बावजूद जिले में जल संकट कम हो सका है। गुरुड़ाबांज, काफलीखान, सोमेश्वर सहित विभिन्न हिस्सों में जल संकट से बारह हजार से अधिक की आबादी परेशान है। नल सूख गए हैं और किसी तरह टैंकर से पानी बांटकर लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है। जल संस्थान ने इन प्रभावित स्थानों में टैंकर, डंपर से 39,000 लीटर पानी बांटा। टैंकर देखते ही लोग खाली बर्तनों के साथ दौड़ पड़े। पानी मिलने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली।

गर्मी बढ़ते ही जिले में लंबे समय से जल संकट बना हुआ है लेकिन सरकारी विभाग इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान नहीं कर पा रहे। टैंकर, डंपर से लोगों को पानी बांटना पड़ रहा है। बावजूद इसके हर घर नल से जल पहुंचाने के दावे हो रहे हैं। गुरुड़ाबांज, काफलीखान, सोमेश्वर, सिमकनी, आरतोला, छड़ौज, कनुवालधुरा, सल्ला बैंड, अंग्यारपानी, पपरशैली सहित विभिन्न हिस्सों में रविवार को पेयजल आपूर्ति प्रभावित रही। ऐसे में यहां की बढ़ी आबादी को पीने का पानी तक नहीं मिल सका। इससे लोग परेशान रहे। वहीं जल संस्थान के ईई अरुण कुमार सोनी ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर, डंपर से लोगों को पर्याप्त पानी बांटा जा रहा है। संस्थान तत्परता से काम कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *