Thu. Nov 14th, 2024

नैनीताल के पास धधके जंगल, देवीधूरा गांव में पहुंची आग

नैनीताल। नगर के समीपवर्ती देवीधूरा गांव के जंगल में शनिवार की रात अराजक तत्वों ने आग लगा दी। जंगल धधकने के बाद सुबह आग गांव के पास पहुंची तो ग्रामीणों में खलबली मच गई। सूचना के बाद ग्रामीणों ने एकत्र होकर आग पर काबू पाया।

नैनीताल के देवीधूरा क्षेत्र के जंगल में शनिवार देर रात दो बजे के बाद पापड़ी गांव की ओर से आग की लपटें उठने लगीं। चीड़ का जंगल होने के कारण आग तेजी से धधक गई। जंगलों से फैलते हुए आग सुबह चार बजे देवीधूरा गांव के पास पहुंच गई जिससे ग्रामीणों में खलबली मच गई।

ग्रामीणों ने एक दूसरे को फोन कर एकत्रित किया। करीब पांच बजे आग ग्रामीणों के निजी वाहनों तक पहुंच गई। इसके बाद सामूहिक प्रयास से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। ग्रामीणों ने वन अधिकारियों को भी सूचना दी, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।
वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि आग लगाने वाले अराजक तत्व की तलाश कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आग बुझाने के दौरान प्रदीप कुमार, भुवन चंद्र, चंद्रप्रकाश आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *