सात्विक-चिराग की जोड़ी बनी चैंपियन, सुपर 1000 टूर्नामेंट जीतने वाले पहली भारतीय जोड़ी बने
भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने मलेशिया के आरोन चिया और सो वूई यिक को हराकर इंडोनेशिया ओपन 2023 का फाइनल जीत लिया। भारतीय जोड़ी ने 43 मिनट तक चले पुरुष युगल के फाइनल में 21-17, 21-18 से जीत दर्ज की। सात्वकि और चिराग, चिया और वूई यिक पर सीधे गेम में जीत के बाद बीडब्ल्यूएफ 1000 इवेंट जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गए हैं। सात्विक-चिराग बीते वर्ष सुपर-750 फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनी थी। विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में छठे नंबर की पुरुष युगल जोड़ी सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था।
सेमीफाइनल में संघर्ष करने वाली भारतीय जोड़ी को फाइनल में अपेक्षाकृत आसान जीत मिली। इस मैच में शुरुआत से ही भारतीय जोड़ी हावी रही और पहला सेट 21-17 से अपने नाम कर लिया। वहीं, दूसरा सेट भी सात्विक-चिराग ने 21-18 के अंतर से अपने नाम कर इतिहास रच दिया। पिछले एक साल में ये दोनों भारत के सबसे सफल खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं।
सेमीफाइनल में करना पड़ा था संघर्ष
सेमीफाइनल मैच के पहले गेम में सात्विक-चिराग की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 3-6 पिछड़ने के बाद भारतीय जोड़ी 15-19 से पीछे हो गई और गेम 17-21 से हार गई, लेकिन दूसरे गेम में शुरुआत से ही भारतीय जोड़ी ने वर्चस्व बनाकर रखा और गेम के मध्यांतर तक 11-4 की बढ़त बना ली। अंत में स्कोर 18-15 हो गया, लेकिन सात्विक-चिराग ने इसके बाद गेम 21-19 से अपने नाम कर लिया। तीसरे गेम में दोनों 5-5 से बराबर थे। इसके बाद सात्विक-चिराग ने 12-5 की बढ़त बना ली। कोरियाई जोड़ी ने वापसी करते हुए 16-16 की बराबरी कर ली, लेकिन यहां से सात्विक-चिराग ने मैच अपने नाम कर लिया।
किस आधार पर तय होते हैं खिताब
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) वर्ल्ड टूर को छह स्तरों में विभाजित किया गया है। वर्ल्ड टूर फाइनल, चार सुपर 1000, छह सुपर 750, सात सुपर 500 और 11 सुपर 300। टूर्नामेंट की एक और श्रेणी, BWF टूर सुपर 100 स्तर, रैंकिंग अंक भी प्रदान करता है। इनमें से प्रत्येक टूर्नामेंट अलग-अलग रैंकिंग अंक और पुरस्कार राशि प्रदान करता है। सुपर 1000 स्तर पर सबसे ज्यादा अंक और पुरस्कार पूल की पेशकश की जाती है।