31 जुलाई तक जमा करें भवन-स्वच्छता कर, पाएं 25 प्रतिशत की छूट
हल्द्वानी। नगर निगम में व्यापार करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। नगर निगम भवन-स्वच्छता कर जमा करने में 25 प्रतिशत की छूट दे रहा है। उधर दुकान किराया जमा करने में भी 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। छूट प्राप्त करने की समय सीमा 31 जुलाई रखी गई है।
कर अधीक्षक महेश पाठक ने बताया कि नगर निगम 31 जुलाई से पहले भवन और स्वच्छता कर जमा करने वालों को 25 प्रतिशत की छूट देता है। इसके बाद ये छूट खत्म हो जाती है। कहा कि निगम ने 1213 दुकानों को किराये पर दिया हुआ है। इन्हें भी 31 जुलाई तक किराया जमा करने पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। कहा कि इसके बाद प्रतिदिन के हिसाब से 10 रुपये जुर्माना लगेगा। पिछले वित्तीय वर्ष में निगम ने 4700 ट्रेड लाइसेंस बनाए थे। इस बार 7000 ट्रेड लाइसेंस बनाने का लक्ष्य रखा गया है। कहा कि 31 जुलाई तक ट्रेड लाइसेंस बनाने और नवीनीकरण कराने वाले व्यापारियों पर जुर्माना नहीं लगेगा। इसके बाद नए ट्रेड लाइसेंस और नवीनीकरण में पांच रुपये दिन और अधिकतम 100 रुपये महीने का जुर्माना लगेगा। उन्होंने लोगों से छूट का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।