एमबीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अब 30 तक करें आवेदन
पंतनगर। जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय के एमबीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश की पूर्व की अंतिम तिथि 12 जून को बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. आरएस जादौन ने बताया कि महाविद्यालय में तीन पाठ्यक्रमों एमबीए (एग्री बिजनेस), एमबीए व पीएचडी (मैनेजमेंट) का संचालन किया जा रहा है।
डाॅ. जादौन ने बताया कि एमबीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश की इस प्रक्रिया में सफल होने के लिए उत्तराखंड सहित देश के अन्य राज्यों से आए सैकड़ों प्रतिभागी प्रतिस्पर्धा करते हैं। अभ्यर्थियों को सीएटी/सी-एमएटी में प्राप्त अंकों सहित दो परीक्षाओं, क्रमशः ग्रुप डिस्कशन व व्यक्तिगत साक्षात्कार में अपने अपेक्षित ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने बताया कि सीएटी/सी-एमएटी के प्राप्तांकों का वेटेज 60 प्रतिशत, ग्रुप डिस्कशन का 30 प्रतिशत व व्यक्तिगत साक्षात्कार का वेटेज 10 प्रतिशत अनुपात में लिया जाता है।
डाॅ. जादौन ने बताया कि महाविद्यालय के एमबीए शैक्षणिक कार्यक्रमों में पिछले वर्ष की अपेक्षा 20 सीटों की बढ़ोत्तरी की गई है। जिससे अब एमबीए में 40 सीट, एग्री बिजनेस में 20 सीटें और पीएचडी के लिए 04 सीटें निर्धारित हैं। बताया कि ग्रुप डिस्कशन और व्यक्तिगत साक्षात्कार में अभ्यर्थियों के मूल्यांकन के लिए एक्सपर्ट के पैनल में उद्योग व शिक्षा जगत के विद्वानों का उचित मिश्रण होता है।
पंतनगर। महाविद्यालय के एमबीए (एग्री बिजनेस) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को कृषि या संबंधित विषयों में स्नातक होना आवश्यक है। जिसके बाद उन्हें सीएटी/सीएमएटी की परीक्षा देने के साथ महाविद्यालय का प्रवेश फार्म भी भरना होता है। वहीं पीएचडी (मैनेजमेंट) में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का एमबीए होना आवश्यक है।