Tue. Apr 29th, 2025

तड़ीगांव में 11 करोड़ की लागत से मोटर पुल तैयार

थल (पिथौरागढ़)। तहसील मुख्यालय से पांच किमी दूर स्थित तड़ीगांव में 11 करोड़ की लागत से मोटर पुल तैयार हो गया है। पुल बन जाने से बेड़ीनाग ब्लॉक के 24 से अधिक गांव के लोगों को फायदा मिलेगा।

तड़ीगांव में 92 मीटर लंबा और छह मीटर चौड़ा पुल बनकर तैयार है। इससे रामगंगा पार वाले गांव डांगीगांव, थर्प, माछीखेत, रुईनाथल, उपराड़ा पाठक, पुरानाथल, गड़तिर, बेलकोट, बाफिला बड़ैत, हड़ियात, बलगड़ी, खनात और काली विनायक समेत बेड़ीनाग के ग्रामीणों को लाभ होगा। जिला मुख्यालय जाने के लिए बेड़ीनाग क्षेत्र के ग्रामीणों को अब वाया उडियारी बैंड से होकर 40 से 60 किमी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इससे जहां समय की बचत होगी धन भी बचेगा।

यही नहीं चर्मा, चौबाटी, ओगला, थल, मुवानी, नाचनी से हल्द्वानी जाने वाले लोगों को भी इस पुल का बड़ा फायदा मिलेगा। 35 साल पूर्व रामगंगा के किनारे इन गांवों में सड़क पहुंच चुकी थी। बावजूद इसके इन गांवों को जोड़ने के लिए रामगंगा में पुल नहीं होने से ग्रामीणों को विषम भौगोलिक परिस्थिति से गुजरना पड़ता था।
जिला पंचायत सदस्य नंदन बाफिला ने कहा कि रामगंगा के नजदीक बसने वाले इन गांवों के लिए यह पुल जीवन रेखा का मुख्य आधार साबित होगा। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुल का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान उनके साथ राजेंद्र सिंह डांगी, लक्ष्मण सिंह, ललित सिंह, पुष्कर सिंह, लेखराज सिंह, भूपेंद्र डांगी, तुलसी देवी, नारायण सिंह, दीवान सिंह, तेज सिंह आदि ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *