Fri. Dec 27th, 2024

बिपरजॉय तूफान वाले इलाकों के सर्वे कर लोगों से करेंगे मुलाकात, जानेगें हालात

बाड़मेर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बिपरजॉय तूफान से हुई बारिश वाले इलाकों का कल से दौर करेंगे। सीएम गहलोत मंगलवार को सुबह जयपुर से बाड़मेर उतरलाई एयरफोर्स पटि्टका पर पहुंचेगे। वहां से हेलीकॉप्टर से चौहटन, सांचौर, आबूरोड़, जालोर इलाको हवाई सर्वे करेंगे। वहीं चौहटन इलाके के लोगों से मुलाकात कर वहां के हालातों का फीडबैक लेंगे। वहीं सीएम ने कोटा, झालावाड़, बूंदी के दौरे को स्थगित कर दिया है।

दरअसल, बिपरजॉय तूफान की राजस्थान में एंट्री बाड़मेर के बाखासर से हुई हुई थी। इसके बाद से लगातार तीन तक बारिश का दौर चल रहा है। वहीं बाड़मेर जिले के चौहटन, सेड़वा, धोरीमन्ना इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। वहीं, चक्रवात आगे बढ़ा और दूसरे जिलों में भी मूसलाधार बारिश हुई है।

सीएम अशोक गहलोत का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है। मंगलवार को सीएम सुबह 9 बजे जयपुर स्पेशल प्लेन से रवाना होकर बाड़मेर उतरलाई हवाई पट्‌टी पर पहुंवेगे। वहां से हेलीकॉप्टर से 10 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगे। बाड़मेर जिले का हवाई सर्वे करेंगे। इसके बाद 11 बजे चौहटन में बिपरजॉय चक्रवात से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर फीडबैक लेंगे। इसके 12 बजे चौहटन से हेलीकॉप्टर से रवानकार सांचोर के लिए रवाना हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *