लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने नैनीडांडा पुलिस चौकी का किया लोकार्पण
कोटद्वार। नैनीडांडा ब्लॉक के सुदूर पर्वतीय क्षेत्र में पुलिस की व्यवस्था बनाने के लिए नैनीडांडा रिपोर्टिंग चौकी शुरू हो गई। लैंसडौन विधायक ने एसएसपी पौड़ी की मौजूदगी में चौकी के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया।
सोमवार को एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि गुणात्मक सुधार एवं बेहतर कानून व्यवस्था प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस चौकी नैनीडांडा की स्थापना की गई है। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से निशंकोच होकर वे चौकी में अपनी शिकायतें दर्ज कराने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम प्रहरियों को बरसाती और जैकेट वितरित करते हुए गांव में घूम रहे बाहरी व्यक्तियों पर नजर रखने और आपराधिक घटना हाेने पर तत्काल इसकी सूचना चौकी को देने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सीओ कोटद्वार विभव सैनी, थानाध्यक्ष धुमाकोट दीपक तिवाडी, चौकी प्रभारी भावना भट्ट समेत सभी पुलिस कर्मी और क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।