Sun. Nov 24th, 2024

ओमान ने आयरलैंड को हराकर रचा इतिहास, ऐसा रहा मैच का हाल

वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स में ओमान ने आयरलैंड को हराकर इतिहास रच दिया है. दरअसल, ओमान क्रिकेट टीम ने पहली बार आयरलैंड को वनडे फॉर्मेट में हराया है. ओमान के सामने मैच जीतने के लिए 282 रनों का लक्ष्य था. इस टीम ने 48.1 ओवर में 5 विकेट पर 285 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. वहीं, यह ओमान का वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक रन चेज है. इससे पहले ओमान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 281 रन बनाए. इस तरह ओमान के सामने जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य था. आयरलैंड के लिए जॉर्ज डॉकरैल ने सबसे ज्यादा 89 गेंदों पर नाबाद 91 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा हैरी ट्रैक्टर ने 82 गेंदों पर 52 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके जड़े. ओमान के लिए बिलाल खान और फय्याज भट्ट ने 2-2 विकेट झटके. जबकि जीशान मकसूद, आयान खान और जय ओडेरा को 1-1 कामयाबी मिली.

ओमान ने आयरलैंड को हराकर रचा इतिहास

वहीं, आयरलैंड के 281 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ओमान ने 48.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. ओमान के लिए ओपनर कश्यप प्रजापति ने सबसे ज्यादा 74 गेंदों पर 72 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया. जबकि आकिब लयास ने 49 गेंदों पर 52 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके जड़े.

इसके अलावा जीशान मकसूद ने 67 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का जड़ा. मोहम्मद नदीम 53 गेंदों पर 46 रन बनाकर नाबाद लौटे. आयरलैंड के लिए जोशुआ लिटिल और मार्क एडेयर ने 2-2 विकेट झटके. दबकि जॉर्ज डॉकरैल को 1 कामयाबी मिली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed