महंगाई राहत शिविर में लाभार्थियों को बांटे गारंटी कार्ड:विधायक ने स्कूल ग्राउंड की बाउंड्री के लिए फंड से दिए 5 लाख
जिले की रतनगढ़ तहसील के गांव मेलूसर में लगे महंगाई राहत शिविर और प्रशासन गांवों के संग अभियान का सोमवार को सरदारशहर विधायक पंडित अनिल शर्मा ने निरीक्षण किया। विधायक शर्मा ने शिविर में अधिकारियों से होने वाले कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने राहत कैम्प में आए लाभार्थियों को गारंटी कार्ड बांटे। इस दौरान शर्मा ने गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में 16 लाख की लागत से बने दो क्लास रूमों का उद्घाटन किया।
विधायक शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार गरीब को गणेश मानकर सेवा कर रही है। नर सेवा नारायण सेवा के भाव से लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है। महंगाई की मार झेल रहे गरीब परिवारों के लिए यह राहत शिविर मरहम का काम कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर खेल मैदान की चारदीवारी के लिए विधायक कोष से 5 लाख रुपए की घोषणा की है। पंचायत समिति प्रधान इंद्राज खीचड़ ने बताया कि महंगाई राहत शिविर जनता के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। इन कैम्प में रजिस्ट्रेशन करवाकर और गारंटी कार्ड प्राप्त कर लोगों को महंगाई से राहत की गारंटी दी जा रही है।
एसडीएम अभिलाषा सिंह ने शिविर में दी जाने वाली 10 योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर जिला महामंत्री व बीसूका सदस्य रामनारायण व्यास, पूर्व पीसीसी सदस्य कल्याण सिंह शेखावत, तहसीलदार बजरंगलाल, अतिरिक्त विकास अधिकारी प्रेमप्रकाश शर्मा, जिला महामंत्री रामनारायण व्यास, ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पूनमचंद पारीक, सरपंच सुनीता कंवर राठौड़, महावीर प्रसाद माली, अटल पुरोहित, महावीरसिंह राठौड़, सुरेंद्रसिंह राठौड़ व आशाराम इंदलिया आदि मौजदू थे