सिरोही जिले में 15 में से 7 बांध ओवरफ्लो:शिवगंज में 345 एमएम बारिश, जिला अस्पताल में फॉल सीलिंग गिरी
सिरोही जिले में बिपरजॉय तूफान के चौथे दिन सिरोही शहर में बादल छाए रहे और रुक-रुक कर तेज हवा चलती रही। बीते 24 घंटे के दौरान शिवगंज में सबसे अधिक 345 एमएम बारिश दर्ज की गई। सबसे कम बारिश धांता बांध पर 26 एमएम दर्ज हुई। जिले के 15 में से 7 बांध ओवरफ्लो हो गए। वहीं, सोमवार सुबह 8 बजे जिला अस्पताल के बच्चों के वार्ड की फॉल सीलिंग गिर गई। वार्ड खाली होने के कारण कोई हादसा नहीं हुआ।
बिपरजॉय तूफान के बाद सिरोही जिला मुख्यालय पर 11 बजे धूप खिली, जबकि आकाश में बादल छाए रहे और हवाएं चलती रही। धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य होने लगा है। बरसात के बाद हुई तबाही के चलते जिले की पांचों तहसील के करीब 30 गांव सोमवार सुबह होने से पहले तक अंधेरे में रहे। जिले में बीते 24 घंटे के दौरान शिवगंज में 345 एमएम, रेवदर में 155 एमएम, पिंडवाड़ा में 110 एमएम, आबूरोड में 109 एमएम, भुला में 95 एमएम, अंणगौर में 85 एमएम, सिरोही में 77.8 एमएम, वेस्ट बनास में 74 एमएम, देलदर में 62 एमएम और धांता में 26 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
इसके अलावा जिले के टोकरा, भूला, बूटरी, बगेरी, वासा, रेवदर तहसील मंडार नाला, पिंडवाड़ा तहसील का रूप सागर, गिरवर वाल ओरिया चिनार महादेव नाला और पिंडवाड़ा का गंगाजली बांध ओवरफ्लो चल रहा है। इधर, सिरोही जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड स्थित कुपोषण वार्ड की फॉल सीलिंग गिर गई। वार्ड खाली होने से कोई हादसा नहीं हुआ। वार्ड प्रभारी सुनील मिस्त्री का कहना है कि वार्ड की छत काफी समय से क्षतिग्रस्त थी। इस बारे में 2022 से ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया था। 2 दिन पहले भी छत से पानी टपकने की शिकायत को लेकर पत्र लिखा गया था। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र महात्मा ने बताया कि वार्ड को कुछ दिन पहले ही खाली करवा लिया गया था। उसमें किसी को भी नहीं जाने के लिए स्पष्ट आदेश दिए गए थे