Sat. Nov 2nd, 2024

सीएनजी पंप के पास प्लॉट में रखे पाइपों में लगी आग

हरिद्वार ऋषिकेश राजमार्ग पर श्यामपुर के पास एक खाली प्लॉट में रखे कबाड़ में सोमवार दोपहर अचानक आग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। जिस जगह आग लगी वहां से कुछ ही दूसरी पर सीएनजी पंप है। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी के मुताबिक छह महीने पहले ही प्लॉट में प्लास्टिक के पाइप रखे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सोमवार दोपहर अचानक पाइपों में आग लग गई। देखते ही देखते यहां से बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगीं। आग में प्लॉट के पास ही एक सीमेंट के गोदाम में लगा एसी जल गया, जबकि गोदाम की दीवारों में दरारें आ गईं।प्लॉ ट के मालिक रमन सिंह ने बताया कि दमकल की टीम ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

अग्निशमन अधिकारी बीरबल सिंह ने बताया शाम पौने सात बजे आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पहुंची थी। टीम में शामिल सतीश कुमार, मनोज घिल्डियाल, कुलभूषण चौहान ने आग पर काबू पाया। सीएनजी पंप नजदीक होने से आग बढ़ने का खतरा था, हालांकि समय रहते आग को बुझा दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *