स्पेन को पहली बार यूएफा नेशंस लीग खिताब, पेनाल्टी शूटआउट में क्रोएशिया को 5-4 से हराया
स्पेन ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रोएशिया को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर पहली बार यूएफा नेशंस लीग फुटबाल का खिताब जीत लिया। निर्धारित समय तक स्कोर 0-0 था फिर अतिरिक्त समय में भी कोई गोल नहीं हुआ जिसके बाद मैच का नतीजा निकालने के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। स्पेन की जीत में गोलकीपर उनाई सिमोन का शानदार प्रदर्शन रहा जिन्होंने शूटआउट के दौरान क्रोएशिया को दो बार गोल करने नहीं दिया।
वहीं, क्रोएशिया और उनके अनुभवी कप्तान 37 साल के लुका मॉड्रिच को अभी भी अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी का इंतजार करना होगा। जब शूटआउट के दौरान स्कोर 3-3 से बराबर था तब गोलकीपर सिमोन ने क्रोएशिया के लोवरो माजेर को गोल करने से रोका। फिर स्कोर 4-4 था तो सिमोन ने ब्रूनो पेटकोविच को भी गोल करने नहीं दिया। फिर दानी कार्जावल ने गोल करते हुए टीम को 5-4 से जीत दिलाई। स्पेन और क्रोएशिया की टीमें निर्धारित समय तक गोल करने का प्रयास करती रही, लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाए।
तीसरे स्थान पर रहा इटली
तीसरे स्थान के मुकाबले में इटली ने नीदरलैंड को 3-2 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। फेडरिको दिमार्को (छठा मिनट), डेविड फाटेसी (20वां मिनट) और फेडेरिको चिएसा (72वां मिनट) ने इटली के लिए गोल किए। वहीं नीदरलैंड के लिए स्टीवन बर्गाविन (68वां मिनट) और जॉजीनियो वायनालाडम (89वां मिनट) ने गोल दागे, लेकिन ये जीत के लिए काफी नहीं थे।