तीन से चार दिन के भीतर परिसंपत्तियों का दें विवरण : डीएम
पौड़ी। डीएम पौड़ी ने सरकारी भूमि और परिसंपत्तियों से अतिक्रमण को तत्काल हटाने को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। डीएम ने अधिकारियों को तीन से चार दिनों के भीतर अपनी-अपनी परिसंपत्तियों का विवरण देने के निर्देश दिए। कहा, क्रास चेक में विवरण गलत मिला तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार को आयोजित बैठक में डीएम डॉ. आशीष चौहान ने सभी विभागों को अपने स्वामित्व, अर्द्धस्वामित्व अतिक्रमित या जिस हालत में भी भूमि परिसंपत्ति उस विभाग से संबंधित हो, उसके संबंध में लैंड बैंक का पूरा ब्यौरा तैयार करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा वे अपनी-अपनी सभी तरह की भूमि या परिसंपत्ति का आंकलन करें।
परिसंपत्ति की श्रेणी, वर्तमान स्थिति और कितनी परिसंपत्ति आदि सही से आंकलन कर शुरूआती विवरण दें। उसे विभागीय परिसंपत्ति पंजिका में भी अंकित किया जाए। विवरण को निर्धारित प्रारूप में ही दिया जाए। डीएम ने तीन से चार दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा। गलत विवरण दर्ज ना हो इसका ध्यान रखा जाए। बैठक में सीडीओ अपूर्वा पांडे, एडीएम ईला गिरी, एसई लोनिवि पीएस बृजवाल, एसई जल संस्थान पीके सैनी, सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार, सीईओ डॉ. आनंद भारद्वाज, एसडीएम मुक्ता मिश्रा आदि मौजूद रहे।