Sun. Nov 24th, 2024

पोंटिंग ने इंग्लैंड की शैली पर सवाल उठाए, कहा- ऑस्ट्रेलिया की सोच सही और मैच में यही साबित हुआ

एशेज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही। मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 44 रन कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को मुश्किल समय में संभाला और टीम को दो विकेट से जीत दिलाई। कमिंस ने नाथन लियोन के साथ मिलकर 55 रन के अहम साझेदारी निभाई। इस हार के बाद बेन स्टोक्स के मैच के पहले ही दिन 393 रन पर पारी घोषित करने के निर्णय पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

जब उनसे उनके इस निर्णय के बारे में पूछा गया तो स्टोक्स ने कहा “बिलकुल नहीं, मुझे वह गलत नहीं लगा, मैंने देखा की हम ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बना सकते हैं। किसी के लिए भी दिन अंत के 20 मिनट जाकर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता।

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग का मानना है कि स्टोक्स का पारी घोषित करने का फैसला इंग्लैंड की टीम पर ही भारी पड़ा और शायद उनकी जीत और हार का अंतर भी बना। पोंटिंग ने इंग्लैंड की आक्रामक सोच की और शैली पर भी सवाल उठाए। पोंटिंग ने कहा “मुझे लगता है इंग्लैंड को उनके सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे। उनके खेलने की शैली, क्या यह पूरे एशेज ऐसे ही रहने वाली है। मैं यह बिलकुल नहीं कह रहा कि उनका तरीका गलत है, मुझे उन्हें खेलते देखना पसंद है लेकिन, यह दिखाता है कि हर मैच को जीतने के तरीके अलग होते हैं।” हालांकि पोंटिंग को नहीं लगता की दोनों में से कोई भी टीम एशेज के दूसरे टेस्ट जो लॉर्डस के मैदान पर होना है उसके लिए अपनी धारणा में कोई बदलाव करेगी।

पोंटिंग ने कहा “यह एक लंबा और मुश्किल प्रारूप है और ऑस्ट्रेलिया के तरीके बेहतर साबित हुए हैं। मैं चाहूंगा कि सीरीज इसी तरह खेली जाए और मैं यह भी जानता हूं कि स्टोक्स और ब्रेंडन मैक्कुलम इसी तरह खेलेंगे।”

मैच में क्या हुआ?
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले दिन ही 393/8 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शतक लगाया। जैक क्राउली और जॉनी बेयरस्टो ने अर्धशतक लगाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 386 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा ने 141, ट्रेविस हेड ने 50 और एलेक्स कैरी ने 66 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 273 रन बनाए। जो रूट और हैरी ब्रूक ने 46-46 रन का योगदान दिया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा के 65 और पैट कमिंस के नाबाद 44 रन की बदौलत मैच दो विकेट खोकर अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed