Thu. Nov 14th, 2024

आरओबी निर्माण कार्य पूरा होने की अब 20 अगस्त नई तारीख, पहले 15 जून तक पूरा होना था काम

काशीपर। काशीपुर में रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण पूरा करने की तिथि 15 जून निर्धारित थी। हर बार की तरह इस बार भी निर्माण कार्य पूरा करने की तारीख बढ़ा दी गई है। अब अधिकारियों की ओर से 20 अगस्त तक निर्माण पूरा करने की बात कही गई है।

मंगलवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा की एनएच के अधिकारियों और ठेकेदार कंपनी दीपक बिल्डर्स के फील्ड अधिकारी जीएस मथारु के साथ निर्माणधीन आरओबी के पास बैठक हुई। इस दौरान कार्यदायी ठेकेदार के अधिकारियों की ओर से निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला तो लोग नाराज हो गए। पूर्व विधायक चीमा ने ठेकेदार कंपनी के अधिकारियों से कहा कि उन्होंने पिछले महीने 15 जून तक आरओबी का निर्माण पूरा करने का वायदा किया था। ठेकेदार इसका कोई स्पष्ट जवाब देने के बजाए बहाने बनाने लगे। इस पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने ठेकेदार कंपनी के अधिकारियों से कहा वह टाल-मटोल करने के बजाए यह बताए निर्माण कब तक पूरा हो जाएगा। पूर्व विधायक ने कहा कि यह तो काशीपुर की जनता है जो इतना बर्दाश्त कर रही है, अन्यथा कंपनी यहां नहीं होती। चीमा ने फोन से एनएच के ईई विजय कुमार से बात की तो उन्होंने 20 अगस्त तक निर्माण पूरा होने का आश्वासन दिया। मौके पर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, नगर आयुक्त विवेक राय, राम मेहरोत्रा, आशीष गुप्ता, गुरविंदर सिंह चंडोक, रजत सिद्धू, एनएच के एई मनोज कुमार भट्ट व जेई कमर आलम मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *