कहीं प्री-मानसून की बारिश न बिगाड़ दे यूपीएल का खेल
दून में पहली बार आयोजित होने वाली उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) का खेल कहीं प्री-मानसून की बारिश न बिगाड़ दे। मौसम विभाग ने 22 जून से प्रदेशभर में प्री-मानसून की बारिश होने की संभावना जताई है। इसी दिन से यूपीएल के मुकाबले भी खेले जाने हैं।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की ओर आयोजित होने वाले यूपीएल के पहले संस्करण में छह टीमों के 18 मुकाबले खेले जाने हैं। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल की तर्ज पर सभी मुकाबले 30 जून तक दिन और रात में खेले जाएंगे। नौ मैच दिन और नौ मैच रात में खेले जाने हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 22 जून से प्रदेशभर में प्री-मानसून की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इस बार अच्छी बारिश होने की संभावना है। जबकि, 25 जून से उत्तराखंड में मानसून प्रवेश कर जाएगा।
सीएयू के प्रवक्ता विजय प्रताप मल्ल ने कहा, मैच के दौरान अगर बारिश होती है तो दोनों टीमों को बराबर प्वाइंट देकर मैच को रद्द किया जाएगा। वैसे यूपीएल को लेकर एसोसिएशन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।