Sat. Nov 2nd, 2024

नई सुविधा:आईटीआई में अब ड्रॉपआउट‎‎ विद्यार्थियों को भी ट्रेनिंग देंगे‎, आवेदन 30 जून से

जालाेर आईटीआई कॉलेजों में अब ड्रॉपआउट‎ विद्यार्थियों‎ को भी ट्रेनिंग दी जाएगी। अभ्यर्थी 30‎ जून तक आवेदन कर‎ सकेंगे। पीएमकेवीवाई – 04‎ योजना के तहत पांचवी,‎ आठवीं, 10वीं और 12वीं‎ उत्तीर्ण व ड्रॉपआउट विद्यार्थी‎ जिनकी आयु 18 वर्ष‎ से अधिक है उन्हें लघु अवधि का‎ प्रशिक्षण दिया‎ जाएगा।

यह ट्रेनिंग 1 जुलाई से 25 सितंबर के‎ बीच‎ दी जाएगी। लघु अवधि प्रशिक्षण कारपेंटर, प्लंबर,‎‎ इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक, कंप्यूटर टाइपिंग,‎ ऑफिस‎ ऑपरेटर एग्जीक्यूटिव इत्यादि व्यवसायों में‎ प्रतिदिन 8 घंटे‎ की अवधि के दौरान संचालित होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *