Thu. Nov 14th, 2024

नारायणबगड़ में भूस्खलन क्षेत्र का सिंचाई विभाग और बीआरओ करेंगे ट्रीटमेंट

सिमली-ग्वालदम हाईवे पर नारायणबगड़ में दोनों बाजारों के बीच हो रहे भूस्खलन का थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, बीआरओ व सिंचाई विभाग के इंजीनियर ने संयुक्त निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों व व्यापारियों के साथ बैठक कर इसके स्थायी समाधान की कार्ययोजना भी तैयार की। ईई राजकुमार चौधरी ने कहा कि भूस्खलन क्षेत्र में नदी तट से 140 मीटर तक का ट्रीटमेंट कार्य सिंचाई विभाग करेगा और शेष कार्य बीआरओ करेगा। कार्य की डिजाइनिंग व मॉनिटरिंग दोनों कार्यदायी संस्था करेंगी।

नारायणबगड़ में दोनों बाजारों के बीच हो रहे भूस्खलन के कारण केवर गांव को भी खतरा हो गया है। साथ ही बरसात में हाईवे धंसने से यातायात बाधित हो जाता है। समस्या को देखते हुए स्थानीय लोग प्रशासन से इसके स्थायी समाधान की मांग करते आ रहे थे। मंगलवार को थराली विधायक भूपालराम टम्टा, बीआरओ के ओसी दिव्य प्रकाश व सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार चौधरी ने भूस्खलन क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर नंदू बहुगुणा, दलीप नेगी, जयवीर कंडारी, धीरेंद्र नेगी, वीरभरत नेगी, दिनेश नेगी, केशर नेगी और राकेश सती आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *