37 गांवों की पेयजल व्यवस्था में होगा सुधार
हल्द्वानी। कठघरिया और आसपास के 37 गांवों में पेयजल संकट काफी हद तक कम हो जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत क्षेत्र में 48 करोड़ से पेयजल योजना के निर्माण को लेकर प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
जल जीवन मिशन की ओर से कठघरिया क्षेत्र में नई पेयजल योजना के तहत चार नए नलकूप और नौ ओवरहेड टैंक बनाए जाएंगे। कठघरिया, लामाचौड़, रामपुर, चौसला समेत 37 गांवों की करीब 20 हजार की आबादी इस पेयजल योजना से लाभान्वित होगी। इसमें टैंकों के लिए जमीन का चयन करने और पेयजल लाइन बिछाने के लिए जगह देखने और मिट्टी की टेस्टिंग का काम शुरू कर दिया गया है। मार्च 2024 तक इस कार्य योजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर घर जल-हर घर नल योजना के तहत कठघरिया क्षेत्र में नई पेयजल लाइन बिछाई जानी है। इससे क्षेत्र के 37 गांवों की बीस हजार की आबादी को पानी मिल सकेगा। कार्ययोजना को लेकर धरातल पर टैंक के लिए भूमि परीक्षण का काम शुरू कर दिया है। – आरएस विश्वकर्मा, एई, नोडल अधिकारी, जल जीवन मिशन।