Fri. Nov 15th, 2024

हाईवे किनारे एक सप्ताह में नाली निर्माण के निर्देश

कालेश्वर में बारिश के पानी की निकासी न होने से नाराज उद्यमियों ने डीएम से शिकायत की। डीएम के निर्देश पर बुधवार को तहसील प्रशासन, एनएच व लोक निर्माण विभाग गौचर के इंजीनियरों ने औद्योगिक क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण किया। तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव ने लोनिवि व एनएच के इंजीनियरों को एक सप्ताह में बदरीनाथ हाईवे के किनारे नाली का निर्माण और डंपिंग जोन को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
औद्योगिक परिसर कालेश्वर में वर्तमान समय में 21 लघु उद्योग संचालित हो रहे हैं। दो साल पहले आलवेदर रोड निर्माण के दौरान एनएच ने स्कपर बनाकर पानी का रुख औद्योगिक केंद्र की ओर मोड़ दिया था, जिससे पानी और मलबा दुकानों में जा रहा था। इसकी शिकायत उद्यमियों ने डीएम से की। डीएम के आदेश पर बुधवार को तहसीलदार, एनएच के इंजीनियर अंकित कुमार, लोनिवि गौचर के अधिशासी अभियंता दिनेश बिजल्वाण व सहायक अभियंता राशिद खान ने कालेश्वर जाकर औद्योगिक क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण किया। इस मौके पर ईश्वरी मैखुरी, अनिल नौनी, प्रदीप पंवार, बीर सिंह, ताजबर नेगी, बुद्धिराम, बदरी प्रसाद आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *