कराटे और बॉक्सिंग में खिलाड़ियों ने दिखाया दम-खम
टनकपुर (चंपावत)। ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे खेलकूद के तहत बुधवार को कराटे और बॉक्सिंग के मुकाबले हुए है। उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से स्टेडियम मैदान में आयोजित खेलकूद के तहत हुए कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ सीओ अविनाश वर्मा ने किया। जिलेे के 110 खिलाड़ियों के बीच मुकाबले हुए।
प्रिंस खोलिया, अभिराज सिंह, विजय राज, भावना अधिकारी, दीपांशु जोशी, किरन राय, रोहित सिंह, यीशु भारती, नेहा जोशी, अंशिका धामी, महक बिष्ट, मोहित रजवार, बृजेश राजपूत, महिमा, प्रीति, तेजस ज्याल, नीरज रावत, दिशु अधिकारी, कल्पित थ्वाल, आकांक्षा मुरारी, प्राप्ति नेगी, पूजा महर, जिया जोशी, अंकित सिंह और पीयूष सिंह बोरा ने उम्दा प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता।
वेदांत धेग, निष्ठा नेगी, हितेश, मेघा ज्याल, नेताली गढ़गोठी, साक्षी भंडारी, सिद्धार्थ जोशी, दिनेश, करन अधिकारी, अभिषेक कुमार, हेमंती, कनक, निर्भय दत्त, अमन सिंह, शिवानी शर्मा, पलक कापड़ी, पूनम भंडारी, रोहित, हर्षित ओली, रितिका बिष्ट, पुष्कर सिंह, जिया जोशी, प्रज्ञान शाह, इसान अंसारी और अबेथ सिंह चौधरी ने रजत पदक जीता।
बाक्सिंग मुकाबले में टनकपुर के अलावा, बनबसा और खटीमा के 25 खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया। शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि दीपक चंद रजवार और विशिष्ट अतिथि उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने कराया। उप जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश शर्मा, बॉक्सिंग कोच ललित मोहन कुमार, सूरज पांडेय, रेखा पांडेय, नवीन चौहान, योगेश चंद, हीरा, दीपक आदि आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं।