Sun. Nov 24th, 2024

इंग्लैंड ने ब्रैंडन मैकुलम से पहले मुझे दिया था कोच पद का ऑफर’, रिकी पोंटिंग ने किया बड़ा खुलासा

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज 2023 के बीच ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व खिलाड़ियों के लगातार बयान सामने आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 2 विकेट से जीत हासिल करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की हुई है. अब इस बीच ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने एक बड़ा खुलासा किया है. पोंटिंग ने बताया कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उन्हें ब्रैंडन मैकुलम से पहले मुख्य कोच पद का ऑफर दिया था.

रिकी पोंटिंग ने  बातचीत करते हुए बताया कि ब्रैंडन मैकुलम के हेड कोच बनने से पहले मुझे इस पद के लिए ऑफर मिला था. रॉबर्ट ने इसको लेकर मुझसे फोन पर कई बार बात की थी, लेकिन उस समय मैं किसी इंटरनेशनल टीम के साथ फुल टाइम मुख्य कोच पद संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं था.

पोंटिंग ने आगे कहा कि यदि मैं इस जिम्मेदारी के लिए हां कहता तो मुझे काफी ट्रैवल करना पड़ता. अभी मेरे बच्चे भी छोटे हैं. इस कारण मैं उनसे लंबे समय तक दूर नहीं रहना चाहता हूं. आपके बच्चे जब स्कूल जाते हों तो उन्हें बार-बार यहां से वहां नहीं किया जाना चाहिए. यह सही नहीं है.

ब्रैंडन मैकुलम ने अपनाई अलग रणनीति

रिकी पोंटिंग द्वारा मुख्य कोच पद के लिए ना कहने के बाद इंग्लैंड ने ब्रैंडन मैकुलम को अपनी टेस्ट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया. इसके बाद से इंग्लिश टीम का अलग ही खेल मैदान पर देखने को मिला. जो रूट की कप्तानी में बेहद खराब प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड की टीम ने बेन स्टोक्स की कप्तानी में एक अलग रणनीति के साथ मैदान पर खेलना शुरू किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *