एम्स में बन रहा 42 बेड का निक्कू-पिक्कू वार्ड, जल्द होगा शुरू
अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) में एक और नया निक्कू व पिक्कू वार्ड शुरू होगा। वार्ड के लिए भवन तैयार हो गया है। जल्द ही यहां बेड व उपकरण स्थापित किए जाएंगे। संस्थान प्रबंधन का कहना है कि एक या दो माह के भीतर वार्ड का संचालन शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।
अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) में अभी 15-15 बेड का निक्कू-पिक्कू वार्ड है। बेड की संख्या कम होने के कारण छोटे बच्चों के इलाज में दिक्कत आती थी, जिसे देखते हुए अब यहां 42 बेड का नया निक्कू-पिक्कू वार्ड बनाया जा रहा है। इसके लिए 9 करोड़ की लागत से एम्स परिसर में भवन बनकर तैयार हो गया है। संस्थान प्रबंधन का कहना है कि उक्त वार्ड के संचालन से सबसे अधिक फायदा उन बच्चों को होगा जो अन्य अस्पतालों में जन्म लेने के बाद रैफर होकर यहां पहुंचते हैं। अभी तक बेड की कमी होने से इन बच्चों के इलाज में परेशानी होती थी। नया वार्ड बन जाने के बाद यह समस्या दूर हो जाएगी। वहीं पुराना वार्ड भी संचालित होता रहेगा, ऐसे में अब एम्स के निक्कू-पिक्कू वार्ड में बेड की संख्या 72 हो जाएगी।
एनएचएम के सहयोग से 42 बैड का पीडियाट्रिक आईसीयू वार्ड बन रहा है। वार्ड में निक्कू व पिक्कू बेड संचालित किए जाएंगे। पीडियाट्रिक आईसीयू वार्ड के लिए भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। जल्द उपकरण भी स्थापित कर लिए जांएगे। एक दो माह के भीतर वार्ड का संचालन शुरु करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रो. मीनू सिंह, कार्यकारीनिदेशक, एम्स ऋषिकेश