जिले में खुलेंगी सस्ते-गल्ले की 80 नई दुकानें
रुद्रपुर। जिले में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से सस्ते-गल्ले की 80 नई दुकानें खोलने की कवायद की जा रही है। इससे तहत हर तहसील से ब्योरा जुटाया जा रहा है। जल्द ही निर्धारित प्रक्रिया पूरी कर पूर्ति विभाग दुकानों के आवंटन के लिए विज्ञप्ति जारी करेगा। इससे राशन कार्ड धारकों को भी सुविधा होगी।
जिले में वर्तमान में सस्ते गल्ले की 677 दुकानें संचालित हैं और लगभग चार लाख राशन कार्ड धारक इन दुकानों से सस्ता-गल्ला ले रहे हैं। पिछले दिनों जिले में अनियमितता पाए जाने पर कई दुकानें निरस्त हुई और कुछ का संचालन बंद हुआ है। रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने पूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर ट्रांजिट कैंप, रंपुरा जैसी बड़ी आबादी वाले क्षेत्रों में दुकानों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए थे। अब पूर्ति विभाग में जिले में 80 नई दुकानें की खोलने की कवायद कर रहा है। जिससे शहर में भी करीब 40 नई राशन की दुकानों का आवंटन होगा। इसमें निरस्त और बंद हुई दुकानों का भी फिर से संचालन शुरू होगा। जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि सस्ते गल्ले की दुकानें खाेले जाने की कार्यवाही चल रही है। विज्ञप्ति जारी होने के बाद आवंटन प्रक्रिया शुरू होगी