Sun. Nov 24th, 2024

फुटबॉल से संन्यास ले सकते हैं लुईस सुआरेज, चोट से उबरने के लिए प्रतिदिन ले रहे हैं इंजेक्शन

बार्सिलोना क्लब के लिए दिग्गज स्ट्राइकर लियोनल मेसी के साथ खेलने वाले लुईस सुआरेज घुटने की चोट के कारण जल्द ही अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास ले सकते हैं। उरुग्वे के स्ट्राकर सुआरेज अपनी चोट से ठीक होने के लिए प्रतिदिन इंजेक्शन भी ले रहे हैं। ब्राजीली फुटबॉल क्लब ग्रेमियो के लिए खेलने वाले सुआरेज हाल ही में अपने खराब प्रदर्शन से जूझ रहे थे। 36 साल के सुआरेज ग्रेमियो के लिए सभी टूर्नामेंटों में 25 मुकाबले खेल चुके हैं। वह हाल ही में चोट के कारण छह मैच टीम के लिए नहीं खेल पाए।

ग्रेमियो क्लब के अध्यक्ष अल्बर्टा गुएरा ने दावा है कि सुआरेज लगातार दर्द में हैं और इससे निजात पाने के लिए प्रतिदिन इंजेक्शन ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें कई इंजेक्शन और दवाओं की जरूरत है। इन्हें लेने की भी एक सीमा है, लेकिन इसकी जानकारी नहीं मिली है कि वह कब तक इनका इस्तेमाल करेंगे।

करानी पड़ सकती है सर्जरी
सुआरेज को घुटने की सर्जरी की भी आवश्यकता हो सकती है। वह अपनी चोट के बारे में कई बार बता चुके हैं। उन्हें पहले अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। वह चोट से परेशान होकर संन्यास ले सकते हैं और यह हमारे लिए बड़ा नुकसान होगा। वह शानदार खिलाड़ी हैं। क्लब के साथ सुआरेज का करार अगले साल 2024 के अंत में समाप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed