राष्ट्रीय फिनस्विमिंग के लिए हैदराबाद जाएंगे 40 तैराक
हल्द्वानी। उत्तराखंड फिनस्विमिंग एसोसिएशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गौलापार के तरणताल में तृतीय फिन स्विमिंग प्रतियोगिता का ट्रायल किया गया। राज्य के कुमाऊं मंडल में पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के सात जिलों से आए 80 तैराकों ने प्रतिभाग किया।
बुधवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रभागीय वनाधिकारी बाबू लाल ने किया। इस दौरान 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर की ट्रायल प्रतियोगिता के अलग-अलग वर्गों में 40 बच्चों का चयन हैदराबाद में होने वाली राष्ट्रीय फिनस्विमिंग के लिए हुआ।
ट्रायल में नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ से आए 80 प्रतिभागी शामिल रहे। इस दौरान उत्तराखंड फिन स्विमिंग एसोसिएशन के ऑब्जर्वर एजे पंडित, अध्यक्ष अनिल बराड़, सचिव रेहान सिद्दीकी, हंसी रावत, राकेश दत्त, राजेंद्र नयाल और गौरव चंद, संजय रावत, दीपक दानी आदि थे