Mon. Nov 25th, 2024

सड़क पर निर्माण सामग्री फैलाने वालों पर अब ड्रोन से भी नजर

ट्रैफिक पुलिस ड्रोन से केवल यातायात पर नहीं, सड़क पर निर्माण सामग्री फैलाने वालों पर भी नजर रखेगी। बृहस्पतिवार को ट्रैफिक पुलिस ने ड्रोन के माध्यम से राजपुर रोड और सीएमआई अस्पताल के पास निर्माण सामग्री फैलाने पर दो निर्माण एजेंसियों के चालान काटे।

दून की ट्रैफिक पुलिस यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए ड्रोन की मदद ले रही है। पूरे देश में केवल दून ट्रैफिक पुलिस ही अभी ड्रोन के जरिये ट्रैफिक चालान कर रही है। इसके अलावा अब ड्रोन से सड़क पर निर्माण सामग्री फैलाकर यातायात को बाधित करने वाले पर भी ड्रोन से नजर रखी जा रही है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी शुरुआत करते हुए दो संस्थाओं के चालान काटे।

एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि सीएमआई अस्पताल के पास और राजपुर रोड स्थित बफेट के सामने सड़क पर निर्माण सामग्री फैलाने पर निर्माणदायी संस्थाओं पर कार्रवाई की गई। साथ ही संस्था के अधिकारियों को भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृति न करने की हिदायत दी गई। ऐसा फिर करने पर पुलिस अधिनियम के अतिरिक्त उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *