समर्थ पोर्टल : करेक्शन विंडो में एक ही बार मिलेगा गलती सुधारने का मौका
हल्द्वानी। समर्थ पोर्टल से आवेदन करने वालों के लिए खोली गई करेक्शन विंडो में छात्रों को एक बार ही गलती सुधारने का मौका मिलेगा। छात्र जब पूरी तरह आश्वस्त हो जाए तब ही आवेदन सुधार के बाद सबमिट करें। करेक्शन सबमिट करते समय छात्रों से पूछा जाएगा कि क्या आप पूरी तरह आश्वस्त हैं। समर्थ पोर्टल के नोडल अधिकारी डॉ. चमन कुमार में बताया कि आवेदन पत्र में बदलाव एक ही बार स्वीकार किया जाएगा।