Mon. Apr 28th, 2025

ODI WC Qualifier: वर्ल्ड कप क्वालीफायर के बीच आईसीसी ने इस गेंदबाज पर लगाया बैन, वेस्टइंडीज के खिलाफ लिए थे 3 विकेट

जिम्बाब्वे में चल रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड क्वालीफायर्स मुकाबलों के बीच आईसीसी ने अमेरिकी खिलाड़ी काइल फिलिप को लेकर बड़ा फैसला लिया है. 26 साल के तेज गेंदबाज काइल के गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाए जाने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. काइल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में 9.5 ओवरों की गेंदबाजी में 56 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए थे.

काइल फिलिप का जन्म त्रिनिदाद में हुआ था. इसके बाद वह अमेरिका जाकर बस गए और वहीं से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. काइल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में काइल मेयर्स, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ का विकेट हासिल किया था. इसी मैच के बाद काइल के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को लेकर मैच अधिकारियों ने आईसीसी इवेंट पैनल को इस बारे में शिकायत की थी.

आईसीसी इवेंट पैनल ने काइल फिलिप का गेंदबाजी एक्शन जांचने के बाद उसे अवैध पाया. इसके बाद आईसीसी ने आर्टिकल 6.7 नियम के तहत काइल पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तत्काल प्रभाव से गेंदबाजी करने पर रोक लगा दी. अब काइल को अपने एक्शन में सुधार करना होगा. इसके बाद जब उनके एक्शन की जांच आईसीसी कर लेगी और उसे सही पाएगी. उसके बाद ही काइल को इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने की अनुमति मिल पायेगी.

अमेरिका का अब तक रहा वनडे वर्ल्ड कप में बेहद खराब प्रदर्शन

वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर में अब तक अमेरिकी टीम का काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला है. ग्रुप ए में शामिल अमेरिका ने अब तक खेले 3 मुकाबलों में एकतरफा हार का सामना किया है. इस कारण वह पॉइंट्स टेबल में अपना खाता भी खोलने में कामयाब नहीं हो सकी है. अब टीम को अपना आखिरी लीग मुकाबला 26 जून को मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *