मिनी औद्योगिक आस्थान में होगा नए आवासीय भवनों का निर्माण
चंपावत। उद्योग विभाग की ओर से छतार स्थित मिनी औद्योगिक आस्थान में आवासीय भवनों की मरम्मत और नए भवनों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए चालू वित्तीय वर्ष की जिला योजना में विभाग को सात लाख रुपये आवंटित किए गए हैं।
जिला उद्योग केंद्र के कार्यालय भवन में उद्यमियों की सुविधा के लिए मीटिंग हॉल की मरम्मत के साथ ही प्रबंधक आवास और कर्मचारी आवासों की मरम्मत भी की जाएगी। जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक सोमनाथ गर्ग के अनुसार जिला योजना में चार लाख रुपये की लागत से प्रबंधक आवास के लिए टाइप थ्री भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा 1.40 लाख की लागत से कर्मचारियों के टाइप वन और टाइप टू के आवासों की मरम्मत की जाएगी। औद्योगिक आस्थान में लघु उद्योगों का संचालन करने वाले उद्यमियों की सुविधा के लिए 1.60 लाख की लागत से बैठक कक्ष का रखरखाव और रंगरोगन किया जाएगा।