Mon. Apr 28th, 2025

एमबीपीजी कॉलेज में प्रवेश से वंचित नहीं रहेगा कोई भी छात्र

हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में प्रवेश के लिए छात्र इच्छुक रहते हैं। कुमाऊं ही नहीं बाहरी राज्यों के युवाओं ने भी यहां प्रवेश के लिए आवेदन किया है। कॉलेज में 3120 सीटें है जबकि आवेदन 4528 पहुंच गए हैं। ऐसे में मेरिट के आधार पर छात्रों का प्रवेश लिया जाएगा लेकिन यदि छात्र मेरिट में नहीं भी आए तो भी उन्हें प्रवेश से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। पिछले साल की तरह इस बार भी आवेदन अधिक होने पर दूसरी पाली (सायंकालीन) में छात्रों को प्रवेश मिल सकेगा।

एमबीपीजी कॉलेज में कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनों संकायों में निर्धारित सीटों से अधिक छात्रों ने आवेदन किए हैं। कला वर्ग में 1360 सीटों के सापेक्ष 2267, विज्ञान वर्ग में 1120 सीटों के मुकाबले 1229 और वाणिज्य वर्ग में 640 सीटों पर 825 आवेदन प्राप्त हुए हैं। बीएससी जीव विज्ञान में 616 और बीएससी गणित में 616 आवेदन मिले हैं। जल्द ही मेरिट सूची महाविद्यालय की वेबसाइट में दर्ज की जाएगी। प्रवेश के लिए महाविद्यालय स्तर पर ही काउंसलिंग होगी।

पहले चरण में प्रवेश संपन्न होने के बाद सीटें खाली होने पर दूसरी और जरूरत पड़ने पर तीसरी काउंसलिंग की जाएगी जो छात्र प्रथम पाली में प्रवेश से वंचित रह जाएंगे उन्हें दूसरी सायंकालीन पाली में प्रवेश दिया जाएगा।

एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष के प्रवेश के लिए 4528 छात्रों ने पोर्टल से आवेदन किया है। कुमाऊं के साथ ही प्रदेश के बाहर से भी छात्रों ने कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन किया है। -डॉ. कामिका चौधरी, नोडल अधिकारी, समर्थ पोर्टल।

कोई भी छात्र प्रवेश से वंचित नहीं होगा जो छात्र प्रथम पाली में प्रवेश से वंचित रह जाएंगे, उन्हें दूसरी पाली (सायंकालीन) में प्रवेश दिया जाएगा। नियमानुसार सभी छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। -डॉ. एनएस बनकोटी, प्राचार्य

बीएससी बायोटेक में 60 सीटों पर 171 आवेदन
एमबीपीजी कॉलेज में बीएससी बायोटेक्नोलॉजी करने के लिए छात्रों में होड़ मची है। समर्थ पोर्टल से अभी तक 171 आवेदन प्राप्त हुए हैं जबकि कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में महज 60 सीटें ही निर्धारित हैं। मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश मिलेगा। ऐसे में बायोटेक में प्रवेश के इच्छुक कई छात्रों को निराश होना पड़ेगा। बायोटेक की एचओडी डॉ. अंशुलिका उपाध्याय ने बताया कि अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। प्रथम चरण में सीटें खाली होने पर दूसरे चरण में मेरिट बनाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *