कॉर्बेट पार्क में 550 प्रजाति के पक्षी चिह्नित
रामनगर (नैनीताल)। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में तीन दिवसीय पक्षी गणना का समापन हो गया है। पक्षी गणना में 550 प्रजाति के पक्षी चिह्नित किए गए हैं जबकि पिछली बार कॉर्बेट में 402 प्रजाति के पक्षी चिह्नित हुए थे। पक्षी गणना में 135 ट्रेल में 62 बर्ड वॉचर ने भाग लिया।
कॉर्बेट निदेशक डाॅ. धीरज पांडे के निर्देशन में 20 जून से 23 जून के बीच पक्षी गणना हुई। पक्षी गणना में कर्नाटक के पांच, तेलंगाना के तीन, राजस्थान के चार, महाराष्ट्र के एक, मध्यप्रदेश के दो, दिल्ली के पांच, उत्तर प्रदेश के दो बर्ड वॉचर सहित उत्तराखंड के 40 बर्ड वॉचर्स ने भाग लिया। काॅर्बेट टाइगर रिजर्व में 12 रेंज के अंतर्गत बनाई गई 135 ट्रेल में 27 टीम ने लगभग 700 किमी की दूरी तय कर पक्षी गणना की। काॅर्बेट टाइगर रिजर्व में वर्तमान में पक्षियों की 550 प्रजातियां चिह्नित की गई हैं। गणना में ओरिएंटल ट्रेलस, काॅर्बेट फाउंडेशन और डब्लयूडब्लयूएफ ने सहयोग किया। कार्यक्रम के समापन के दौरान उपनिदेशक आशुतोष सिंह, एसडीओ डॉ. शालिनी जोशी, रेंजर बिंदरपाल, संचिता वर्मा, ललित मोहन आर्या, डब्लयूडब्लयूएफ के समन्वयक मिराज अनवर आदि मौजूद रहे