जिला स्तरीय जु-जित्सु प्रतियोगिता में 17 खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण पदक
हल्द्वानी। खेल विभाग की ओर से स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक दिवसीय जिला स्तरीय जु-जित्सु प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। ओलंपिक खेलों और एथलीटों की याद में ओलंपिक दिवस पर हुई प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में जिले भर से 185 खिलाड़ी पहुंचे। इनमें 17 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीते।
बालिका वर्ग फाइटिंग इवेंट में सुनंदा रावत, गीतांजलि, निकिता सती, कृष्णांजलि जोशी, रिधिमा नेगी, वंशिका चौधरी, रचिता देउपा, उन्नति बिष्ट ने स्वर्ण पदक जीते। बालक वर्ग में रोहित मौर्य, पारस रोतेला, देवांश जोशी, निकुंज रावत, विबोध उपाध्याय, हर्ष आर्या, आराध्या जोशी, मानस, युवराज खाती ने स्वर्ण पदक जीते।
इससे पूर्व उद्घाटन मुख्य अतिथि उप खेल अधिकारी जानकी कार्की, जु-जित्सु संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र रावत, महासचिव विनोद लखेरा ने संयुक्त रूप से किया। निर्णायक की भूमिका में नव्या पांडे, कमल सिंह, जयप्रकाश, आदित्य, वैभव पडियार शामिल रहे। इस मौके पर रैंशी विनय कुमार जोशी, जु-जित्सु संघ ऊधमसिंह नगर के महासचिव ऋषि पाल भारती, हिमा भट्ट, वीरेंद्र राठौर, विक्रम खनी, रोहित यादव, आदर्श शर्मा, कोमल अधिकारी, रजत भट्ट, कुणाल सागर आदि मौजूद रहे।