त्यूणी के युवाओं को जिलाधिकारी ने दी पुस्तकालय की सौगात
जौनसार बावर के दूरस्थ क्षेत्र त्यूणी के युवाओं को जिलाधिकारी ने पुस्तकालय की सौगात दी है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनकर तैयार हुए पुस्तकालय भवन को जल्दी ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खोल दिया जाएगा। जिलाधिकारी के इस प्रयास की क्षेत्र में सराहना हो रही है।
त्यूणी के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर काॅलेज में वीरान पड़े खंडहरनुमा दो कमरों का स्मार्ट सिटी योजना के तहत जीर्णोद्धार किया गया है। यह कमरे क्षेत्र के युवाओं के भविष्य को तराशने के काम आएंगे। बताते चलें कि दो महीने पहले त्यूणी दौरे के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए छात्र-छात्राओं की पढ़ाई व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में आने वाली दिक्कतों को महसूस किया था।
उन्होंने देहरादून जाते ही खंडहर हो चुके दोनों कमरों को स्मार्ट सिटी योजना से मरम्मत कराकर ठीक करा दिया। अब इन कमरों में ऐसा पुस्तकालय संचालित करने की योजना है, जिसमें कक्षा एक से लेकर 12 तक के बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को जरूरी किताबें और अन्य सामग्री उपलब्ध हो सके।