Fri. Nov 15th, 2024

विश्व ओलंपिक दिवस पर लगाई सद्भावना दौड़

टनकपुर (चंपावत)। विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता और सद्भावना दौड़ के साथ विश्व ओलंपिक दिवस कार्यक्रम संपन्न हो गया। शुक्रवार को विश्व ओलंपिक दिवस पर आयोजित सद्भावना दौड़ में बड़ी संख्या में प्रदेशभर के खिलाड़ियों, नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने ड्रग फ्री हेल्दी लाइफ जैसे नारे लगाकर युवाओं को नशे से दूर रहने को प्रेरित किया गया। इस मौके पर खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

सद्भावना दौड़ का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार ने किया। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर दौड़ में शामिल धावकों को रवाना किया। स्टेडियम से शुरू हुई दौड़ पिथौरागढ़ चुंगी चौराह, पीलीभीत चुंगी चौराह होते हुए एफसीआई मार्ग से वापस स्टेडियम पर संपन्न हुई। दौड़ में पूर्व विधायक महेश नेगी, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, विधायक प्रतिनिधि दीपक चंद रजवार, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण, महासचिव डॉ. डीके सिंह, सीओ अविनाश वर्मा, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन बिष्ट, स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा, लक्ष्मण सिंह पाटनी, संजय साह, ललित कुंवर, सूरज पांडेय, आशा पांडेय, रेखा पांडेय, पवनेश पाटनी, संग्राम सिंह यादव, सतीश जोशी, दीपक पचौली, इमरान अली, विकास जोशी, मनीषा जोशी, चंपा मटियानी, अवतार सिंह, विजय कुमार, शेर सिंह शेरू, चंदन मेवाड़ी, अमन जोशी, सुनील जोशी समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी, जनप्रतिनिधि और नागरिकों ने हिस्सा लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *