Mon. Nov 25th, 2024

वेस्टइंडीज दौरे को लेकर सुनील गावस्कर ने मैनेजमेंट पर उठाए सवाल, कहा- अच्छा मौका छोड़ दिया

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को लगभग एक महीने का आराम मिला है। अब भारतीय टीम का अगला मैच 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ है। भारतीय टीम लगभग एक महीने तक वेस्टइंडीज में रहेगी। इस दौरान टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी। टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी शामिल नहीं किए गए हैं। जयदेव उनादकट टीम में अपनी जगह बचा पाने में सफल हुए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भी टीम में शामिल किया गया है। नवदीप सैनी को भी टेस्ट टीम में मौका दिया गया है। इनके अलावा रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल टीम का हिस्सा हैं। ये खिलाड़ी लगातार भारत के लिए खेल रहे हैं।

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में अधिक युवाओं को मौका न देकर टीम इंडिया ने एक ‘अच्छा मौका’ गंवा दिया है। क्रिकेट दिग्गज ने सुझाव दिया कि जिन खिलाड़ियों का इस साल अक्तूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप खेलना निश्चित है, उन्हें अब केवल वनडे मैच खेलने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

गावस्कर ने कहा “विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चली गई है। हम वहां चूक गए। अब अगला बड़ा इवेंट अक्तूबर में (वनडे) विश्व कप है और इसलिए मैं चाहता हूं कि बड़े खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट से पूरी तरह से छुट्टी दे दी जाए। अब ये खिलाड़ी केवल सफेद गेंद से खेलें, लाल गेंद से नहीं। टेस्ट सीरीज में उन खिलाड़ियों को पूरा आराम दिया जाना चाहिए, जिनका वनडे विश्व कप में खेलना तय है। वे 3-4 महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्हें मुश्किल से ही ब्रेक मिला है।”

उन्होंने कहा, “अगर उन्होंने हर सीनियर खिलाड़ी को ब्रेक दिया होता और कुछ और युवा खिलाड़ियों को खिलाया होता, तो इससे भारतीय क्रिकेट का काफी भला होता। लेकिन दुख की बात है कि ऐसा नहीं हुआ। मुझे लगता है कि एक शानदार मौका चूक गया।”

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज भारतीय टीम के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत करती है, क्योंकि वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में नई शुरुआत कर रहे हैं और लगातार तीसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *