सीएजी दिल्ली ने जालंधर को हरा फाइनल में किया प्रवेश
नैनीताल। 98वीं अखिल भारतीय ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को सीएजी दिल्ली ने कॉर्प्स ऑफ सिग्नल जालंधर को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। शनिवार शाम साढ़े चार बजे से सीएजी दिल्ली और एचसी शाहबाद के मध्य फाइनल मुकाबला खेला जाएगा
जिला क्रीड़ा संघ एवं जिमखाना क्लब की ओर से डीएसए मैदान में खेली जा रही हॉकी प्रतियोगिता के तहत शनिवार को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सीएजी दिल्ली और कॉर्प्स ऑफ सिग्नल जालंधर की टीमें आमने-सामने थी। दिल्ली के गोविंद रावत ने मध्यांतर से पूर्व 25वें मिनट में टीम के लिए पहला गोल दर्ज कर 1-0 से बढ़त बढ़ाई। दिल्ली से नितिन ने 48वें और इमरान खान ने 54वें मिनट में एक और गोल मुकाबला एकतरफा कर दिया। जालंधर की टीम आखिरी मिनट तक एक भी गोल नहीं कर सकी और दिल्ली 3-0 से मैच जीतकर शान से फाइनल में पहुंच गई। प्रतियोगिता के डायरेक्टर महेश कुमार, रेफरी प्रबंधक अविनाश श्रीवास्तव, रेफरी गोविंद रावत, मोहित रावत, अमित शर्मा, अश्विनी कुमार, महेश्वर नेगी रहे। जबकि तकनीकी समिति में संदीप पाठक, रोहित कुमार, हार्दिक भोंसले, श्रीयश चरनकर रहे। आंखों देखा हाल मनोज चौहान ने सुनाया