आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर राजकीय आईटीआई बाड़मेर में प्रवेश के लिए एनसीवीटी योजनांतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित की है। संस्थान के प्रवेश प्रभारी सूरज पंवार ने बताया कि आठवीं एवं दसवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं जिनकी आयु 1 सितंबर 2023 को 14 वर्ष अथवा 14 वर्ष से अधिक हो वे राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन मय शुल्क आवेदन कर सकते है।
एनसीवीटी योजना अंतर्गत विद्युतकार, वायरमैन, मैकेनिक डीजल, फीटर, पेन्टर जनरल एवं टर्नर व्यवसाय के लिए आवेदन आंमत्रित किए जा रहे है। संस्थान के प्रवेश प्रभारी अनुसार प्रथम सीट का आंवटन 24 जुलाई को होगा। छात्रों को आवेदन पत्र की प्रिंट मय योग्यता सम्बन्धी दस्तावेज एवं नियमानुसार प्रवेश शुल्क 25 से 31 जुलाई तक संस्थान में जमा होंगे। प्रवेश सम्बन्धी अन्य जानकारी के लिए आईटीआई बाड़मेर से संपर्क कर सकते हैं।