Sat. May 3rd, 2025

ऑल इंडिया ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता शाहबाद ने जीती

नैनीताल: 98वीं ऑल इंडिया ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता का खिताब ऋषि मार्कंडेय हॉकी क्लब शाहबाद के नाम रहा। शाहबाद ने सीएजी दिल्ली को 4-1 से हराया। मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक सरिता आर्या और जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, डॉ. गिरीश रंजन तिवारी ने विजेता टीम को ट्राॅफी दी

डीएसए मैदान पर जिला क्रीड़ा संघ और डीएसए क्लब के आयोजन में खेले गए फाइनल में सीएजी दिल्ली व ऋषि मार्कंडेय हाॅकी क्लब शाहबाद की टीम आमने-सामने थीं। मध्यांतर तक शाहबाद 2-1 से आगे रही। इस दौरान शाहबाद के मनप्रीत ने 9वें मिनट पहला और 28वें मिनट में दूसरा गोल किया। दिल्ली के इमरान खान ने 29वें मिनट में गोल कर वापसी कराई। शाहबाद से 36वें मिनट में गगनदीप और 51वें मिनट में हरमन ने गोल कर टीम को 4-1 से मुकाबला जीता दिया। इस दौरान रेफरी अमित शर्मा, अश्वनी कुमार रहे। तकनीकी समिति में संदीप पाठक, रोहित कुमार, हार्दिक, श्रीयश और तकनीकि निदेशक महेश कुमार रहे। इससे पूर्व मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए उत्साहवर्धन किया। विजेता टीम को ट्राॅफी के साथ ही एक लाख रुपये और उपविजेता टीम की ट्राॅफी व 75 हजार रुपये दिए गए। संचालन नवीन पांडे ने किया।

इन्हें किया गया सम्मानित
नैनीताल। जिला क्रीड़ा संघ की ओर से हॉकी और निर्णायक के क्षेत्र में नाम रोशन करने वाले छह लोगों को सम्मानित किया गया। इसमें प्रसिद्ध रेफरी अहमद हुसैन सिद्दकी समेत हॉकी खिलाड़ी धनश्याम साह, ओलंपियन राजेंद्र सिंह रावत, दिनेश चंद्र साह, नारायण सिंह रावत व ललित साह शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *