Sun. Nov 24th, 2024

कलेक्टर ने महंगाई राहत शिविर का औचक निरीक्षण किया:बोले- फ्लैगशिप योजनाओं का लाभान्वितों को मिले अधिकतम लाभ

बाड़मेर राज्य सरकार की आमजन को महंगाई से राहत दिलाने की मुहिम के अन्तर्गत जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित ने रविवार को ग्राम पंचायत जूना पतरासर में आयोजित प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत कैंप का औचक निरीक्षण किया।

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने निर्देश दिए कि सभी परिवारों के शत- प्रतिशत रजिस्ट्रेशन किए जाए, जिससे सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं से लाभान्वित हो सके। इस दौरान उन्होंने पंजीयन काउंटर पर मौजूद कार्मिकों से पंजीयन की प्रक्रिया एवं अन्य विभागीय काउंटर पर शिविर की प्रगति की जानकारी ली। इसके लिए उन्होंने स्थानीय जन प्रतिनिधियों का सहयोग लेने को कहा। उन्होंने कहा कि यह शिविर लोगों की समस्याओं को दूर करने का बेहतर माध्यम है।

इस दौरान जिला कलेक्टर ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे। उन्होंने महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का ज्यादा से ज्यादा प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से संवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बचत, राहत, बढत मंशा के अनुरूप महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए आमजन को लाभांवित करने के लिए महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।

राज्य सरकार की मंशा है कि जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन को सरल बनाया जाए। साथ ही बताया राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है तथा विकास कार्यों एवं कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से निरन्तर प्रदेशवासियों को लाभांवित कराने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैम्प जिले के हर जरूरतमंद परिवार के लिए उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। इन राहत कैम्पों में दस प्रमुख योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति उठाए इसके लिए स्थाई महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

इस दौरान बाड़मेर पंचायत के तहसीलदार रमेश राजपुरोहित, सहायक विकास अधिकारी भीमसिंह, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्रसिंह, ग्राम विकास अधिकारी जसवंतसिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed