Fri. Nov 15th, 2024

पर्यटकों ने नैनीझील में नौकायन किया

नैनीताल। सप्ताहांत के मौके पर रविवार को नगर में पर्यटकों ने नौकायन किया। वहीं नगर में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बिना होटल बुकिंग वाले पर्यटकों के वाहनों को अस्थायी पार्किंग स्थलों में रोका गया।

नैनीताल में रविवार को भी पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा। हालांकि अन्य सप्ताहांत की अपेक्षा रविवार को पर्यटकों की संख्या में कमी देखी गई लेकिन नगर के पर्यटक स्थल और नगर की माल रोड, पंत पार्क, बोट स्टैंड, भोटिया बाजार व अन्य पर्यटक स्थलों में पर्यटक चहलकदमी करते नजर आए।

इधर नगर में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने बिना बुकिंग वाले पर्यटकों के वाहनों को अस्थायी पार्किंग में रोका। इसके बाद शटल के माध्यम से पर्यटकों को नैनीताल शहर में भेजा।
सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि नगर में यातायात स्थिति को देखते हुए बिना होटल बुकिंग वाले पर्यटकों के वाहनों को रोका जा रहा है। स्थिति सामान्य होने पर पर्यटकों के वाहनों को नगर में प्रवेश दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *