प्राथमिक और उच्च प्राथमिक में 144 शिक्षकों के तबादले
भीमताल (नैनीताल)। जिले में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात 144 शिक्षकों के वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम के तहत तबादले कर दिए गए हैं। शिक्षा विभाग भीमताल में दो माह से शिक्षकों के तबादले को लेकर कार्रवाई की जा रही थी।
प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्थवाल ने बताया कि जिले में 144 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों के तबादले वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम के तहत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अनिवार्य स्थानांतरण सुगम से दुर्गम में प्रधानाध्यापक प्राथमिक में 3, सहायक अध्यापक प्राथमिक में 18, उच्च प्राथमिक 4, अनुरोध स्थानांतरण में प्रधानाध्यापक प्राथमिक 12, उच्च प्राथमिक 2, सहायक अध्यापक प्राथमिक 25, उच्च प्राथमिक 16, अनिवार्य स्थानांतरण दुर्गम से सुगम में प्रधानाध्यापक प्राथमिक 3, सहायक अध्यापक प्राथमिक में 55, उच्च प्राथमिक में छह तबादले समेत कुल 144 तबादले किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकतर शिक्षकों को मनचाहे विकल्प आवंटित किए गए हैं। शिक्षकों की नई तैनाती से शिक्षा के स्तर में भी सुधार होगा। स्थानांतरण प्रकिया को सफल बनाने में मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, धारी बीईओ अंशुल बिष्ट, सुलोहिता नेगी, मान सिंह, गीतिका जोशी, भूपेंद्र कुमार, तारा सिंह, हरेंद्र मिश्रा, सत्य नारायण लगे हुए थे।