Fri. Nov 15th, 2024

टनकपुर में नशे के खिलाफ सौ से ज्यादा धावकों ने लगाई दौड़

टनकपुर (चंपावत)। अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर पुलिस और खेल विभाग की ओर से आयोजित मिनी मैराथन में 100 से ज्यादा धावकों ने नशे के खिलाफ दौड़ लगाई। पुरुष वर्ग की 10 किमी दौड़ में ललित सिंह, पवन रेशवाल और रामबाबू पहले तीन स्थानों पर रहे। महिला वर्ग की पांच किमी दौड़ में अंकिता बोरा प्रथम, पायल चंद द्वितीय और अंजलि तृतीय रहीं। अंडर 14 आयु बालक वर्ग की 5 किमी दौड़ में मोहित वर्मा प्रथम, निवेद टम्टा द्वितीय व शिवम तृतीय रहे। विजेता धावकों को एसपी पींचा ने पुलिस विभाग की ओर से पुरस्कृत किया।

सोमवार को स्टेडियम से शुरू हुई दौड़ का शुभारंभ एसपी देवेंद्र पींचा ने हरी झंडी दिखाकर किया। पुलिस विभाग की ओर दी गई टी-शर्ट पहनकर सौ से अधिक धावकों ने दौड़ में प्रतिभाग किया। समापन पर एसपी पींचा ने विजेताओं को पुरस्कृत कर प्रतिभागियों के उत्साह की प्रशंसा की। एसपी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न सिर्फ सामाजिक सद्भावना बढ़ती है बल्कि युवा पीढ़ी को नशे के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा भी मिलती है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और समाज को भी नशामुक्त बनाने की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा दी।

आयोजन में इन्होंने दिया सहयोग

मिनी मैराथन के आयोजन में कोतवाल चंद्रमोहन सिंह, बनबसा थानध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसएसआई बीएस बिष्ट, एसआई कपूर पाल, स्टेडियम प्रभारी मुकेश पाल, चंपावत क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पाटनी, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, बॉक्सिंग कोच ललित मोहन कुंवर, पुलिस कर्मी शाकिर अली, आनंद सिंह नेगी, गुरजीत सिंह, प्रकाश सिंह, अनिल, प्रदीप, सूरज आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *