Sun. Apr 27th, 2025

सरफराज खान के समर्थन में आए इरफान पठान, ट्वीट कर कही है बड़ी बात

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक ट्वीट किया है. वहीं, अब यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया फैंस पूर्व भारतीय ऑलराउंडर के ट्वीट को सरफराज खान से जोड़कर देख रहे हैं. सोशल मीडिया फैंस का कहना है कि इरफान पठान के ट्वीट का इशारा सरफराज खान के सिलेक्शन नहीं होने की तरफ है. लेकिन इरफान पठान ने ऐसा क्या ट्वीट किया है… पूर्व भारतीय दिग्गज ने अपने ट्विटर हैंडल से एक हिंदी गाना शेयर किया है. साथ ही उन्होंने फैंस से पूछा है कि यह गाना सुनने के बाद आपके जेहन में किस क्रिकेटर का नाम आता है

इसके अलावा इरफान पठान ने कैप्शन में लिखा है कि मैं आसंर जानता हूं, लेकिन आप लोगों की तरफ से सुनना पसंद करूंगा. इसके बाद सोशल मीडिया फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया फैंस कह रहे हैं कि इरफान पठान का इशारा सरफराज खान की तरफ है… हालांकि, क्या वास्तव में सरफराज खान से गाने का लेना-देना है? इस पर इरफान पठान ने कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन इसके बावजूद फैंस लगातार अपनी राय दे रहे हैं. सोशल मीडिया फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं

रणजी ट्रॉफी में मचाया धमाल, लेकिन फिर भी नहीं मिली जगह…

गौरतलब है कि रणजी ट्रॉफी 2023 सीजन के 9 पारियों में सरफराज खान ने 556 रन बनाए. इस सीजन सरफराज खान की एवरेज 92.66 की रही. जबकि इस युवा बल्लेबाज ने 72.49 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इसके अलावा सरफराज खान ने 3 बार शतक का आंकड़ा पार किया, लेकिन इसके बावजूद इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं चुना गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *